इस लड़के का नाम हिमांशु मिश्रा है, जो बिहार के रहने वाले हैं. इस लड़के ने जीईई भी क्वालिफाई किया था, लेकिन ऑनलाइन गेमिंग ऐप की लत ने इनका सबकुछ बर्बाद कर दिया.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Youtube/Shalini Kapoor Tiwari

हिमांशु ने शालिनी कपूर तिवारी की पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने ड्रीम-11 पर 49 रुपये की टीम बनाकर करोड़पति बनने का सपना देखना शुरू किया था.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Youtube

हिमांशु टीवी पर अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को ऐसे ऐप्स का प्रचार करते हुए देखकर ऐसे ऑनलाइन गेम्स के प्रति आकर्षित हुए थे.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Google

उसके बाद उन्होंने महादेव गेमिंग ऐप पर पैसे लगाने शुरू किए. उन्होंने शुरुआत में बहुत पैसे कमाएं, लेकिन बार-बार हारने के बाद उसे बार-बार कवर करने की कोशिश की और फिर हारते ही चले गए.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Google

हिमांशु ने बताया कि उनके ऊपर 96 लाख रुपये से भी ज्यादा का कर्ज़ है. इसके बाद उन्होंने आत्महत्या तक करने की कोशिश की.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Youtube/Shalini Kapoor Tiwari

हिमांशु ने सबसे पहले अपनी मां की सैलेरी धोखे से गेमिंग ऐप में लगाई और उसे हार गया. उसके बाद पापा के पैसे, भाई के पैसे, कॉलेज फीस, मौसी और अन्य रिश्तेदारों से पैसे लिए और सब हार गए.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Youtube/Shalini Kapoor Tiwari

उसके बाद हिमांशु ने अयोध्या, दिल्ली जैसे कई शहरों में लोगों को लालच देकर पैसे लिए, फ्रॉड किया और वो भी गेमिंग ऐप में हार गए.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Youtube/Shalini Kapoor Tiwari

मां-बाप और परिवार ने हिमांशु का कानूनी तौर पर त्याग कर दिया. पिता ने हिमांशु को कहा कि, तुम मेरे आखिरी वक्त में पानी देने भी मत आना.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Youtube/Shalini Kapoor Tiwari

हिमांशु के पिता की मृत्यु हो गई लेकिन हिमांशु न ही अपने पिता के अंतिम दर्शन कर पाए और न ही अंतिम संस्कार में शामिल हो पाए.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Twitter

हिमांशु चाहते हैं को ऑनलाइन गेमिंग ऐप की लत से बचने के लिए जागरुकता फैलाई जानी चाहिए और सरकार को इसके लिए कुछ एक्शन लेना चाहिए.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Freepik