Truecaller के इस फीचर से Spam Calls पर लगेगा ब्रेक



ट्रूकॉलर ने Spam Calls से बचने के लिए एक नया अपडेट लॉन्च किया है



इसका नाम मैक्स प्रोटेक्शन है, जो कि स्पैम कॉल्स को ऑटोमैटिक ब्लॉक कर देता है



यह फीचर अभी सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया है



एंड्रॉयड में इस फीचर का इस्तेमाल अभी सिर्फ पेड सब्सक्राइबर ही कर पाएंगे



पेड सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 75 रुपये प्रति महीना है



यह AI फीचर फोन पर गैर जरूरी कॉल्स को ऑटोमैटिक ब्लॉक करेगा



इसके अलावा ये Potential Spam कॉल्स को भी रोकने में मदद करेगा



इसके लिए आपके पास Truecaller App वर्जन v13.58 होना चाहिए



साथ ही आप Truecaller Premium Plan के सब्सक्राइबर होने चाहिए