Whatsapp Account को डबल सिक्योरिटी देने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन एक्टिवेट करें. इसके लिए 6-डिजिट पिन सेट करें. प्रोफाइल फोटो, स्टेटस और लास्ट सीन को My Contacts या Nobody पर सेट करें. Whatsapp खोलने के लिए फिंगरप्रिंट या फेस लॉक एक्टिवेट करें. अज्ञात नंबर से आए मैसेज को तुरंत ब्लॉक और रिपोर्ट करें. Who can add me to groups को My Contacts या My Contacts Except पर सेट करें. चैट्स के एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन को जांचें और इसे सुरक्षित रखें. नियमित रूप से Linked Devices चेक करें और अनजान डिवाइस को लॉगआउट करें. अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें और अनजान मैसेज का जवाब न दें. बैकअप को Never या Wi-Fi Only पर सेट करें ताकि डेटा लीक होने का खतरा कम हो. Whatsapp से जुड़े किसी थर्ड-पार्टी एप का उपयोग न करें, ये आपकी प्राइवेसी खतरे में डाल सकते हैं.