चांद से पूरे यूनिवर्स पर रखी जाएगी नजर, बन रहा ये बड़ा टेलीस्कोप



वैज्ञानिक चांद की सतह पर एक बड़ा दूरबीन बनाने का खाका तैयार कर रहे हैं



अलग-अलग रिपोर्ट्स का दावा है कि नासा मून पर विशाल टेलीस्कोप बनाने जा रहा है



कोलोराडो बोल्डर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के मुताबिक, आने वाले समय में कई पायलट प्रोजेक्ट्स आ सकते हैं



यह सभी प्रोजेक्ट्स चांद से जुड़े होंगे, जिसमें स्पेस एजेंसियों ने काम करना भी शुरू कर दिया है



स्पेस-एक्स के स्टारशिप का उपयोग चंद्र बेस-होटल-टेलीस्कोप हाइब्रिड बनाने के लिए किया जाएगा



जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की तुलना में चांद पर दूरबीन बनाने के लिए अधिक मजबूत मेगा-वेधशाला होगी



इतना ही नहीं ये अब तक का अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप होगा



प्रोफेसर जैक बर्न्स ने ये भी बताया कि कई स्पेस एजेंसियां दूरबीन बनाने के लिए विचार कर रही हैं



जैक बर्न्स का कहना है कि काफी जल्द इसके परिणाम सामने आएंगे