कहीं आप तो नहीं हो रहे UPI Fraud के शिकार? ऐसे बचें



देशभर में करोड़ों लोग पेटीएम, फोनपे और गूगलपे ऐप्स का यूज करते हैं



इन यूपीआई ऐप्स के लेन-देन के साथ ही धोखाधड़ी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं



हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनसे आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं



हैकर्स यूजर्स के UPI पिन की सहायता से उनका पूरा अकाउंट खाली कर लेते हैं



हमेशा याद रखें कि यूपीआई पिन को हमेशा पेमेंट के लिए ही यूज करना है



जब भी आप किसी को पेमेंट कर रहे हैं तो उसकी UPI आईडी की पुष्टि करें



पेमेंट रिसीव करने के लिए कभी भी क्यूआर कोड स्कैन नहीं करना होता है, इससे सिर्फ पेमेंट करें



अनावश्यक ऐप्स को अपने फोन में डाउनलोड न करें, क्योंकि हैकर्स की इन पर नजर होती है



अगर आपके पास कोई स्पैम अलर्ट आता है, तो इसे नजरअंदाज न करें