क्या है Juice Jacking, जो आपके अकाउंट को कर सकता है खाली



टेक्नॉलोजी के इस दौर में स्कैमर्स लोगों को ठगी का शिकार बनाने के तरीके ढूंढते रहते हैं



अब स्कैमर्स ने यूएसबी चार्जर स्कैम के जरिए लोगों को ठगने का नया तरीका निकाला है



USB Charger Scam को Juice Jacking भी कहा जाता है



जूस जैकिंग में स्कैमर्स चार्जिंग पोर्ट पर मैलवेयर वाले हार्डवेयर को इंस्टाल करते हैं



जब आम लोग इन चार्जिंग पोर्ट का यूज करते हैं तो वह स्कैम का शिकार हो जाते हैं



कई बार देखा देखा जाता है कि ट्रैवल के वक्त फोन की बैटरी खत्म हो जाती है



इस दौरान हम पब्लिक प्लेस में बिना सोचे समझे अपना फोन चार्ज पर लगा देते हैं



इसी जरूरत का फायदा स्कैमर्स उठाते हैं और मासूम लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं



सरकार की CERT एजेंसी ने USB Charger Scam को लेकर अलर्ट जारी किया है