एप्पल को लोग आईफोन के लिए जानते हैं एप्पल सबसे ज्यादा पैसे भी आईफोन से कमाता है साल 1976 में एप्पल की शुरुआत हुई थी. इसके बाद साल 2007 में पहला आईफोन लॉन्च किया गया था आज से 31 साल पहले एप्पल के पास आईफोन नहीं था. ऐसे में जानते हैं कि आईफोन से पहले एप्पल क्या बनाता था बता दें कि एप्पल की शुरुआत साल 1976 में स्टीव जॉब्स, स्टीव वोजनियाक और रोनाल्ड वेन ने मिलकर की थी एप्पल आईफोन से पहले कंप्यूटर बनाता था एप्पल ने सबसे पहले कंप्यूटर बनाने की शुरुआत की थी. इसके बाद आईफोन, आईपैड जैसे प्रोडक्ट्स आए एप्पल के पहले कंप्यूटर का नाम Apple Computer 1 था, जिसे Apple l भी कहै जात है. इसके बाद कंपनी ने एप्पल ll और Lisa कंप्यूटर बेचे एप्पल ने साल 1998 में पहली बार iMac कंप्यूटर को लॉन्च किया, जिसे काफी पॉपुलैरिटी मिली ये कंप्यूटर एक ही मॉनिटर में पूरा सीपीयू सेटअप के साथ आता था.