स्पेस में नहीं मिलता खाना, फिर सुनीता विलियम्स ने क्या खाकर गुजारे 9 महीने?
abp live

स्पेस में नहीं मिलता खाना, फिर सुनीता विलियम्स ने क्या खाकर गुजारे 9 महीने?

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X
NASA के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बच विलमोर 9 महीने से भी अधिक समय अंतरिक्ष पर बिता कर धरती पर वापस आ गए है.
abp live

NASA के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बच विलमोर 9 महीने से भी अधिक समय अंतरिक्ष पर बिता कर धरती पर वापस आ गए है.

Image Source: X
उनका स्पेसक्राफ्ट कोस्ट ऑफ फ्लोरिडा में लैंड हुआ और उसके बाद उन्हें सही सलामत क्राफ्ट में से बाहर निकाला गया.
abp live

उनका स्पेसक्राफ्ट कोस्ट ऑफ फ्लोरिडा में लैंड हुआ और उसके बाद उन्हें सही सलामत क्राफ्ट में से बाहर निकाला गया.

Image Source: X
नासा ने पूरी दुनिया को समय-समय पर इस मिशन की खबरें भी पहुंचाई.
abp live

नासा ने पूरी दुनिया को समय-समय पर इस मिशन की खबरें भी पहुंचाई.

Image Source: X
abp live

दोनो अंतरिक्ष यात्रियों को हेलीकॉप्टर की मदद से 45 दिन के रिहैबिलिटेशन के लिए हॉस्टन भेज दिया गया है.

Image Source: X
abp live

हर किसी के दिमाग यह सवाल चल रहा है कि दोनो यात्री 9 महीने से अंतरिक्ष में थे तो वहां भोजन के रूप में किस चीज का सेवन कर रहे हैं.

Image Source: X
abp live

इस तरह के मिशन में यात्रियों कि पास किसी भी तरह का फ्रेश फूड खाने का ऑप्शन नहीं होता है लेकिन इसके बाद भी एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखते हैं.

Image Source: X
abp live

क्राफ्ट के अंदर पाउडर मिल्क , पिजा , रोस्ट चिकन और टूना जैसे ऑप्शन्स मौजूद होते हैं जिन्हें एस्ट्रोनॉट अपनी कैलोरी काउंट करके ही खाते हैं.

Image Source: X
ABP Live

आपको बता दे की फ्रेश फल और सब्जियां भी यहां पर मौजूद होती है लेकिन मात्र 3 महीने तक ही यह खाने योग्य होती हैं इसके बाद यह खराब हो जाती है. पीने के लिए ISS क्राफ्ट में 530 गैलन का फ्रेश वाटर टैंक मौजूद होता है. वही एस्ट्रोनॉट्स के यूरीन और पसीने को पीने योग्य पानी बनाने की सुविधा भी मौजूद होती है.



abp live

बाकी क्राफ्ट में पैकेज्ड ड्राई फूड का ऑप्शन भी होता है.

Image Source: X