AC में टन का क्या मतलब होता है?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Freepik

गर्मी के मौसम में लोग अपने घरों में एयर कंडिशनर लगवाते हैं जिससे उन्हें भीषण गर्मी से छुटकारा मिल सके.

Image Source: Freepik

एसी खरीदते समय कई बार देखा गया है कि लोग 1 टन या 1.5 या 2 टन का एसी लेते हैं. लेकिन क्या आपको ये टन का मतलब पता है. आइए जानते हैं.

Image Source: Freepik

दरअसल, AC में टन कूलिंग क्षमता को दर्शाता है जिसका अर्थ है कि AC कितनी गर्मी को हटा सकता है.

Image Source: Freepik

1 टन AC का मतलब होता है कि यह हर घंटे 12,000 BTU (British Thermal Units) गर्मी को हटा सकता है.

Image Source: Freepik

BTU एक यूनिट होती है जो यह मापती है कि किसी डिवाइस द्वारा कितने ऊर्जा से तापमान बदला जा सकता है.

Image Source: Freepik

जानकारी के लिए बता दें कि पहले कूलिंग को मापने के लिए बर्फ का इस्तेमाल किया जाता था.

Image Source: Freepik

2 टन AC हर घंटे 24,000 BTU गर्मी हटा सकता है जिससे यह 1 टन AC से दोगुना प्रभावी होता है.

Image Source: Freepik

बड़े कमरे के लिए अधिक टन क्षमता वाले AC की जरूरत होती है जैसे 1 टन AC छोटे कमरों के लिए और 1.5-2 टन बड़े कमरों के लिए बेस्ट माना जाता है.

Image Source: Freepik

इसीलिए ज्यादा टन का मतलब ज्यादा कूलिंग होता है. हालांकि ज्यादा टन वाला एसी ज्यादा बिजली भी खाता है.

Image Source: Freepik