इस घोटाले में धोखेबाज फर्जी चेक या पैसे जमा करने का दिखावा करते हैं, जिससे आपके अकाउंट में नकली धनराशि जुड़ती दिखती है. धोखेबाज पहले आपको भरोसे में लेने के लिए छोटी रकम जमा करते हैं और फिर बड़ी रकम के लिए कहते हैं. वे आपसे जल्दबाजी में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं, ताकि आपको घोटाले का पता न चले. जालसाज नकली डिपॉजिट स्लिप या बैंक रसीद दिखाकर आपको धोखा देते हैं. धोखेबाज अक्सर चेक के क्लीयर होने से पहले पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर करते हैं. वे आपसे OTP या बैंक अकाउंट से जुड़ी अन्य गोपनीय जानकारी मांग सकते हैं. घोटालेबाज आपके अकाउंट में गलती से पैसे जमा करने का बहाना बनाकर वापस मांगते हैं. ये घोटाले सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी किए जाते हैं, जहां धोखेबाज लोगों को निशाना बनाते हैं. अगर आप अपने अकाउंट ट्रांजैक्शन पर ध्यान नहीं देते, तो यह स्कैम जल्दी पकड़ में नहीं आता. एक बार जब आप उनकी बातों में आकर पैसे ट्रांसफर करते हैं, तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है.