3D, 4D और 5D टेक्नोलॉजी में क्या होता है फर्क? जानें सभी में अंतर
Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X
इस महीने की 18 तारीख को राष्ट्रीय 3-डी दिवस मनाया गया है.
Image Source: X
राष्ट्रीय 3-डी दिवस हर साल मार्च के तीसरे हफ्ते के तीसरे दिन मनाया जाता है.
Image Source: X
अगर आप भी लोगो के मुह से अक्सर 3 डी, 4 डी और 5 डी सुनते हैं और आपको इस टेक्नोलॉजी की जानकारी नहीं है तो आइए इन तीनों में क्या फर्क है इसे जाने.
Image Source: X
3D में D का मतलब होता है डाइमेंशन यानी आयाम. इसका मतलब 3D में किसी वस्तु की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई होती है. इसी टेक्नोलॉजी से बनी आकृतियां असली लगती है.
Image Source: X
3D मूवीज (जैसे अवतार) जहां अक्सर ऐसा लगता है जैसे चीजें स्क्रीन से बाहर आ जाएंगी. इसके अलावा आजकल 3D प्रिंटर भी मार्केट में बहुत फेमस हो गए हैं जिनसे खिलौने, घर और गाड़ियां सब प्रिंट किया जाता है.
Image Source: X
4D में आपके समय और एहसास को एक साथ जोड़कर इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें आपकी सीट हिलना , पानी के छीटे पड़ना आदि आपको रियल एक्सपीरियंस देने के लिए किया जाता है.
Image Source: X
5D टेक्नोलॉजी में 5D सिनेमा , 5D प्रिंटिंग और 5D ऑप्टिकल डाटा स्टोरेज शामिल हैं. इन सब के अपने-अपने यूनिक एप्लीकेशन और विशेषताएं है.
Image Source: X
यह टैक्नोलॉजी हवा में 3D इमेज दिखाने में सक्षम है, खास बात ये है कि इसमें किसी स्क्रीन की भी जरूरत नहीं पड़ती.
Image Source: X
आपने आजकल अलग-अलग रोड शो और भी कई तरह के लाइट शो में इसे देखा होगा.