आजकल स्मार्टफोन ज्यादातर व्यक्तियों के हाथों में आ चुका है. वहीं स्मार्टफोन में अक्सर लोग वाईफाई या हॉटस्पॉट जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों को वाईफाई और हॉटस्पॉट में अंतर नहीं पता है. बता दें कि वाईफाई और हॉटस्पॉट दोनों ही वायरलेस इंटरनेट कनेक्शन बनाने के तरीके हैं. लेकिन बता दें कि वाईफाई सिस्टम, वायरलेस इंटरनेट सर्विस रिसीवर है. दूसरी तरफ हॉटस्पॉट, वायरलेस इंटरनेट सेवा प्रोवाइडर की तरह कार्य करता है. आसान भाषा में समझाएं तो स्मार्टफोन में वाईफाई इंटरनेट लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वहीं हॉटस्पॉट स्मार्टफोन में इंटरनेट को दूसरों को देने के लिए प्रयोग किया जाता है. बता दें कि आजकल कई स्मार्टफोन्स एक साथ वाईफाई और हॉटस्पॉट दोनों को एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करते हैं. ऐसे में इन्हें इंटरनेट मीडिएटर के नाम से जाना जाता है जो दोनों कार्यों को एक साथ करते हैं.