9 सितंबर 2024 को Apple ने अमेरिका के कैलिफॉर्निया में अपना एनुअल इवेंट आयोजित किया इस इवेंट में कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया, जिसका इंतजार पूरी दुनिया के आईफोन लवर्स कर रहे थे. एप्पल ने इस साल अपनी नई आईफोन सीरीज में कुल 4 आईफोन्स को लॉन्च किया है इनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं कंपनी ने अपने इन नए आईफोन्स में बड़ी स्क्रीन, A18 और A18 Pro चिपसेट, iOS 18, एप्पल इंटेलीजेंस और बेहतर कैमरा क्वालिटी समेत कई खास फीचर्स शामिल किए हैं भारत में iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है. वहीं इसके iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये रखी गई है लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तान में कितने का मिलेगा आईफोन 16? पाकिस्तान में आईफोन 16 2 लाख 78 हजार रुपये के करीब मिल सकता है iPhone के टॉप 512 जीबी वेरिएंट की कीमत पाकिस्तान में 3 लाख 65 हजार रुपये के करीब होगी वहीं iPhone 16 Pro Max की कीमत पाकिस्तान में PKR 3,34,000 होगी.