Samsung अपने बेहतरीन स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है. Samsung Galaxy S24 Ultra की भारत में कीमत करीब 1.06 लाख रुपये से शुरू होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तान में Samsung Galaxy S24 Ultra की कितनी कीमत है. दरअसल, पाकिस्तान में इस फोन की कीमत PKR 4,06,999 है जो भारतीय रुपये में करीब 1.22 लाख रुपये होती है. इस स्मार्टफोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. इसके अलावा इस फोन में 12GB के रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB तक की स्टोरेज विकल्प मिल जाते हैं. ये फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. ये बैटरी 45W वायर्ड और 15W के वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. Samsung Galaxy S24 Ultra में 6.8 इंच की डॉयनमिक LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.