बिना फोन के चला सकते हैं WhatsApp! जानिए कैसे करें Log in?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: pixels

Whatsapp पूरी दुनिया में चैटिंग और मैसेज करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है

Image Source: pixels

लेकिन क्या आपको पता है एक ऐसा तरीका भी है जिसकी मदद से आप बिना फोन के ही Whatsapp का इस्तेमाल कर पाएंगे. दरअसल, हम बात कर रहे हैं whatsapp web की.

Image Source: pixels

whatsapp web व्हाट्सएप का ही एक ऐसा वर्जन है जिसे आप डेस्कटॉप पर यूज कर सकते हैं.

Image Source: pixels

इस वेब वर्जन की मदद से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप को एक्सेस कर सकते हैं.

Image Source: pixels

आप बिना किसी ऐप के अपने PC या लैपटॉप में बड़ी ही आसानी से अपने व्हाट्सएप का एक्सेस पा सकते हैं और लॉगिन करने के बाद आपको मैसेज करने के लिए मोबाइल की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.

Image Source: pixels

आपका फोन आपसे कितना भी दूर क्यों न हो आप कही भी कभी भी अपने PC या लैपटॉप में इसे यूज कर सकते हैं.

Image Source: pixels

WhatsApp Web को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले https://web.whatsapp.com/ पर जाना होगा और उसके बाद यहां पर एक कोड दिखाई देगा.

Image Source: pixels

आपको अपने फोन में व्हाट्सएप को ओपन करना है और राइट हैंड साइड पर दिख रहे 3 डॉट्स पर क्लिक करना है.

Image Source: pixels

फिर लिंक्ड डिवाइसिज पर जाकर लिंक अ डिवाइस पर टैप करके अपने कैमरे से लैपटॉप पर दिख रहे कोड को स्कैन कर लेना है. इतना करते ही आप वेब वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image Source: pixels