Contact Syncing फीचर: यह फीचर यूजर्स को उनके कॉन्टैक्ट्स को WhatsApp पर सिंक करने की सुविधा देगा. फोन बदलने पर मदद: नया फोन लेने पर कॉन्टैक्ट्स को मैन्युअली सेव करने की जरूरत नहीं होगी. बीटा वर्जन में उपलब्ध: यह फीचर फिलहाल WhatsApp beta for Android 2.24.19.12 वर्जन में उपलब्ध है. ऑटोमैटिक सिंकिंग: यूजर्स के कॉन्टैक्ट्स ऑटोमैटिकली नए डिवाइस में सिंक हो जाएंगे. गोपनीयता में सुधार: यह फीचर यूजर्स की गोपनीयता को और भी बेहतर बनाएगा. मल्टी-डिवाइस सपोर्ट: यह फीचर उन यूजर्स के लिए खासतौर पर उपयोगी होगा जो एक से अधिक डिवाइस का उपयोग करते हैं. मैन्युअल एडिटिंग: यूजर्स मैन्युअली किसी भी कॉन्टैक्ट को जोड़ या हटा सकते हैं. जल्द ही रोलआउट: टेस्टिंग पूरी होने के बाद यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. इंटरफेस में सुधार: यह फीचर WhatsApp के इंटरफेस को और भी यूजर-फ्रेंडली बनाएगा. यूजर्स की सहूलियत: यह फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत मददगार होगा जो बार-बार डिवाइस बदलते हैं.