WhatsApp पर जल्द AI के साथ कर सकेंगे चैटिंग! वॉट्सऐप पर जल्द एआई के साथ चैटिंग का ऑप्शन जुड़ने वाला है इस ऑप्शन के बाद वॉट्सऐप पर AI से सवाल पूछे जा सकेंगे इतना ही नहीं मैसेज एडिट से रिप्लाई तक काफी काम आसान होंगे वॉट्सऐप फीचर्स से जुड़े संकेत ऐप के बीटा वर्जन में मिले हैं इसकी जानकारी ब्लॉग साइट WABetainfo ने दी है साइट के मुताबिक, जल्द मेसेजिंग ऐप पर कुछ AI फीचर्स शामिल किए जाएंगे इसमें यूजर्स न केवल चैट बल्कि फोटोज भी एडिट आसानी से कर पाएंगे वॉट्सऐप पर यूजर्स MetaAI ऑप्शन में कोई भी सवाल पूछ सकेंगे इन सवालों के जवाब देने में जेनरेटिव AI उनकी मदद करेगा