WhatApp पर अब कोई मैसेज नहीं होगा मिस



वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए अपने ऐप में एक नए फीचर को पेश किया है



ऐप ने लेटेस्ट बॉल्ग पोस्ट में चैट फिल्टर फीचर का ऐलान किया है



इसकी मदद से कम समय में किसी मैसेज को ढूंढने में मदद मिलेगी



यह फीचर किसी खास चैट को खोलने में लगने वाले समय को कम करेगा



सबसे पहले अपने वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्ज़न से अपडेट कर लेना है



इसके बाद आप वॉटेसऐप को अपने आईओएस या एंड्रॉयड फोन में खोलें



आपको प्रोफाइल में दिख रही चैट्स के बिल्कुल टॉप पर तीन फिल्टर्स दिखाई देंगे



इसमें All (सभी), Unread (जो पढ़ें नहीं हैं) और Groups (ग्रुप) के तीन विकल्प मिलेंगे



इस कैटेगरी में यूज़र्स को पर्सनल और ग्रुप सभी चैट्स एक साथ दिखाई देंगे