अगर ये 6 फीचर्स Whatsapp में हो जाएं ऐड तो हो जाएगा कमाल!
abp live

अगर ये 6 फीचर्स Whatsapp में हो जाएं ऐड तो हो जाएगा कमाल!

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X
WhatsApp आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग ऐप बन चुका है.
abp live

WhatsApp आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग ऐप बन चुका है.

Image Source: X
इसका सबसे बड़ा कारण लगातार व्हाट्सएप द्वारा नए-नए फीचर्स को जोड़ना भी हैं.
abp live

इसका सबसे बड़ा कारण लगातार व्हाट्सएप द्वारा नए-नए फीचर्स को जोड़ना भी हैं.

Image Source: X
आज हम आपको ऐसे कुछ फीचर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें व्हाट्सएप को अपने ऐप में जोड़ने की जरूरत है.
abp live

आज हम आपको ऐसे कुछ फीचर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें व्हाट्सएप को अपने ऐप में जोड़ने की जरूरत है.

Image Source: X
abp live

1. व्हाट्सएप पर आपको मैक्सिमम ग्रुप चैट साइज 1024 मैमंबर का मिलता है जो कि किसी भी फ्रेंड ग्रूप या लोकल क्लब के लिए बहुत बड़ा नंबर है लेकिन टेलीग्राम पर यह नंबर 200000 है. व्हाट्सएप को इसमें बदलाव करने की जरूरत है.

Image Source: X
abp live

2. व्हाट्सएप आपको साइलेंट मैसेज का ऑप्शन भी प्रोवाइड नहीं करता है. जिसकी मदद से आप बिना किसी को डिस्टर्ब किए उसे मैसेज भेज सकते हैं.

Image Source: X
abp live

3. ऐप में ऐसी थीम मौजूद नहीं है जो पूरे ऐप पर अप्लाई हो सके और आप जब चाहे इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड कर सकें.

Image Source: X
abp live

4. व्हाट्सएप पर अब आप डिलिटेड मैसेज की नोटिफिकेशंस भी रिमूव नहीं कर सकते हैं. जिससे आपने जिसको भी मैसेज भेजा होगा उसके मन में डिलीट मैसेज देख कर उसके मन में किसी तरह के सवाल न उठे.

Image Source: X
abp live

5. व्हाट्सएप आपकी चैट्स का बैकअप क्लाउड में लेता है इसके लिए एंड्रॉयड में गूगल अकाउंट और IOS में iCloud को इस्तेमाल में लेता हैं. अगर आप डिवाइस चेंज करते हुए बैकअप लेना भूल जाएं तो व्हाट्सएप के पास अपना खुद का क्लाउड सिस्टम होना चाहिए. जिसकी मदद से आपके नए डिवाइस में पुरानी चैट्स वापस आ सके.

Image Source: X
abp live

6. इस मैसेजिंग ऐप में आप 5 डिवाइस को लिंक करके एक ही व्हाट्सएप अकाउंट 5 डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन क्या हो अगर किसी को 5 से ज्यादा डिवाइस पर व्हाट्सएप का एक्सेस चाहिए. कंपनी को इसके ऊपर भी ध्यान देना चाहिए.

Image Source: X