वॉट्सऐप के ये फीचर्स किए यूज तो कहलाएंगे Pro! वॉट्सऐप में लगातार एक के बाद एक नए फीचर्स देखने को मिल रहे हैं पिछले महीने ही वॉट्सऐप में 4 नए फीचर्स आए हैं, जो कि एक से बढ़कर एक हैं पहला फीचर सर्च बाय डेट है, जिसके जरिए आप डेट से अपनी चैट खोज सकते हो इस फीचर में आप मीडिया, लिंक और डॉक्यूमेंट्स को तारीख से खोज सकते हैं दूसरा फीचर फोन में दो अकाउंट चलाना है, इसमें आप दोनों को एक साथ चला सकते हैं तीसरा फीचर वॉट्सऐप पर टेक्स्ट को डॉक्यूमेंट फॉर्मेंटिंग की तरह इस्तेमाल करना है इसमें आप बुलेट लिस्ट, नंबर लिस्ट. ब्लॉक कॉट और कई चीजें यूज कर सकते हैं चौथा फीचर यह है कि अब आप किसी भी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते जब कोई स्क्रीनशॉट लेना चाहेगा तो उसे तुरंत वॉर्निंग मैसेज आ जाएगा