WhatsApp को पूरी दुनिया में काफी इस्तेमाल किया जाता है. मैसेज के आदान प्रदान करने के लिए लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. जानकारी के मुताबिक, इन दिनों कंपनी Contact syncing नाम के फीचर पर काम कर रही है. यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए काफी काम आने वाला है, जो एक स्मार्टफोन में 2 व्हाट्सऐप चलाते हैं. वहीं अब इस नए फीचर की मदद से Whatsapp अकाउंट में अलग-अलग कॉन्टेक्स को एक्सेस किया जा सकेगा. Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp beta for Android 2.24.19.12 वर्जन में एक नया फीचर स्पॉट किया गया है. यह एक Contact syncing फीचर माना जा रहा है जिसकी मदद से व्हाट्सऐप अकाउंट में कॉन्टेक्स को सेव करने में मदद करेगा. ऐसे में यदि आप डिवाइस बदलते हैं, तो भी सेव व्हाट्सऐप फोन नंबर दूसरे फोन में इस्तेमाल किए जा सकेंगे. रिपोर्ट के अनुसार यदि आप WhatsApp Contacts का टॉगल ऑन कर देते हैं तो व्हाट्सऐप में नंबर सिंक हो जाएंगे. वहीं टॉगल ऑफ करने के बाद वे नंबर डिलीट हो जाएंगे जिन्हें आप बाद में भी रिस्टोर नहीं कर पाएंगे. ऐसे में अब Whatsapp में नए नंबर को सेव करने की जरूरत नहीं होगी.