वॉट्सऐप पर कैसे पिन करें मैसेज?



वॉट्सऐप एक के बाद एक नये फीचर्स लाता रहता है



कंपनी ने हाल ही में अपने पिन फीचर को अपडेट किया था



वॉट्सऐप पर पिन करने से जरूरी मैसेज ऊपर आ जाता है



पहले ये सुविधा सिर्फ एक मैसेज के लिए थी, लेकिन अब ये ज्यादा के लिए है



आप चैट पर 3 मैसेज पिन कर सकते हैं, जिसका तरीका हम आपको बता रहे हैं



सबसे पहले आपको मैसेज पर टैप करके दबाए रखना है और अन्य ऑप्शन पर क्लिक करना है



अन्य ऑप्शन पर आपको पिन करने वाला आइकन भी दिखाई देगा



मैसेज का टाइम खुद चुन सकते हैं कि आप कब तक इसे पिन रखना चाहते हैं



पिन किया हुआ मैसेज आपको चैट पर सबसे ऊपर नजर आएगा