WhatsApp पर Unknown और Spam Calls से कैसे बचें? आजकल देखा जा रहा है कि वॉट्सऐप पर बहुत स्पैम कॉल्स आने लगी हैं आप भी इन कॉल्स से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हम आपको सॉल्युशन बता रहे हैं वॉट्सऐप पर मौजूद एक खास फीचर से आप इन स्पैम कॉल्स को म्यूट कर सकते हैं आपको वॉट्सऐप पर जाकर सेटिंग्स ऑन करनी है और प्राइवेसी पर टैप करना है यहां पर आपको Silence Unknown Calls का ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शन पर जाकर आपको साइलेंस अननॉन कॉल को ऑन करना है आप जैसे ही इस पर टैप करेंगे आपके फोन में ये फीचर काम करने लगेगा इस फीचर के ऑन होने के बाद आपके पास कॉल नहीं बल्कि एक नोटिफिकेशन आएगा वॉट्सऐप पर ये नोटिफिकेशन आने के बाद यह आपके कॉल लॉग में दिखाई देगा