कहीं खाली न हो जाए बैंक अकाउंट, WhatsApp यूजर्स के लिए चेतावनी इन दिनों एक मैलवेयर खूब चर्चा में है, जिसका नाम PixPirate है PixPirate को लेकर आईबीयम ट्रस्टीयर ने अलर्ट जारी किया है मैलवेयर इतना खतरनाक है कि कभी भी आपका वॉट्सऐप हैक कर सकता है यह मैलवेयर स्क्रीन पर होने वाली हर एक्टिविटी को रिकॉर्ड कर सकता है मैलवेयर इतना खतरनाक है कि टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को भी बायपास कर सकता है PixPirate की मदद से हैकर्स आपकी निजी जानकारी हासिल कर सकते हैं यह मैलवेयर बैंक से आने वाले सभी मैसेजेस को पढ़ सकता है इतना ही नहीं PixPirate से हैकर्स मैसेज भी डिलीट कर सकते हैं रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फर्जी WhatsApp और Dodgy के जरिए लोगों तक पहुंच रहा है