कोई और तो नहीं रख रहा आपके WhatsApp पर नजर! ऐसे करें चेक



अगर आपके वॉट्सऐप पर कोई नजर रख रहा है तो आप आसानी से जान सकते हैं



इसके लिए स्मार्टफोन में आपको वॉट्सऐप ऐप खोलना होगा



वॉट्सऐप खोलने के बाद आपको ऐप की सेटिंग्स पर जाना होगा



यहां जाकर आपको एक ऑप्शन Linked Devices दिखाई देगा



Linked Devices ओपन करने के बाद आपको डिवाइस का पता चल जाएगा



आपको ये पता चल जाएगा कि कौन सा डिवाइस आपके वॉट्सऐप से कनेक्ट है



अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब कोई आपके वॉट्सऐप पर नजर रखे हुए है



लिंक डिवाइस पर क्लिक करने के बाद आपको लास्ट लॉगिन भी दिख जाएगा



इतना ही नहीं आप अपने फोन से लिंक डिवाइस को लॉग आउट भी कर सकते हैं