Instagram को आज के समय में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं. एंटरटेनमेंट और पॉपुलर होने के लिए लोग Instagram Reels बनाते हैं. लेकिन कई बार लोगों को ये नहीं पता होता है कि किस समय रील्स पोस्ट करने से रिच अच्छी आती है. Instagram पर रील पोस्ट करने का कोई जादुई समय नहीं है. लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Instagram Reels पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय सुबह 6 से 9 बजे तक का है. इसके अलावा, दोपहर 12 से 2 बजे और शाम में 6 से 8 बजे के बीच भी रील्स पोस्ट कर सकते हैं. इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम ही तय करता है कि कौन सी रील वायरल होगी. अगर आप इंस्टाग्राम ट्रेंड को ध्यान में रखकर काम करते हैं, तो आपकी रील वायरल हो सकती है. आप इंस म्यूज़िक, फ़िल्टर, स्टिकर और टेक्स्ट डालकर उसे आकर्षक बना सकते हैं. ये मज़ेदार वीडियो बनाकर आप Instagram पर पॉपुलर हो सकते हैं.