भारत में 6G की लॉन्च डेट हुई आउट, स्पीड जानकर रह जाएंगे दंग!

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: pixels

भारत में जहां 6G का प्लान तैयार है. भारत में 5G की शुरुआत 2 साल पहले ही हुई थी

Image Source: pixels

6G की एक्सपेक्टेड स्पीड 1 टेराबाइट प्रति सेकंड तक हो सकती है जो कि 5G की तुलना में 100 गुना तक ज्यादा है

Image Source: pixels

अगर 5G की ऐवरेज स्पीड 1 से 10 GBPS तक है तो जानकर हैरानी होगी कि 6G की एवरेज स्पीड 1000 GBPS से 1 TBPS तक की होने की संभावना है

Image Source: pixels

6G सिर्फ डाउनलोडिंग के लिए ही नहीं बल्कि लेटेंसी और नेटवर्क क्षमता में भी 5G से बहुत बेहतर होगा

Image Source: pixels

बताया जा रहा है कि 6G में टेराहर्ट्ज वेव्स (THz) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी उपयोग होगा

Image Source: pixels

6G नेटवर्क की लेटेंसी करीब 1 माइक्रो सेकंड की होगी और यह 5G की तुलना में 10 गुना तेज रिस्पांस टाइम देगी और गेमिंग के लिए यह वरदान साबित होगी

Image Source: pixels

यह टेक्नोलॉजी IoT ( इंटरनेट ऑफ थिंग्स) को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगी, जिससे की स्मार्ट सिटी, ऑटोमेटेड व्हीकल्स और हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी तकनीक बेहतर होंगी

Image Source: pixels

इसके इस्तेमाल से वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) का रियल टाइम में उपयोग हो सकेगा, जिसमें होलोग्राफिक कॉल और इमर्सिव इंटरैक्शन संभव हो पाएंगे.

Image Source: pixels

भारत में 6G की सुविधा 2030 तक लॉन्च हो सकती है. सरकार के साथ प्रमुख टेक कंपनियां 6G के डेवलपमेंट लिए सभी तरह के प्रयास कर रही है.

Image Source: pixels