क्या आप जानते है, कौन सा स्मार्ट टीवी सबसे ज्यादा बिजली खाता है. टीवी खरीदते वक्त अक्सर हम लोगों ने LCD और LED का नाम सुना होगा, यह टीवी स्क्रीन की क्वालिटी होती है. लेकिन क्या इसका प्रभाव बिजली की खपत पर भी पड़ता है LCD और LED स्मार्ट टीवी में कौन सी टीवी बिजली का ज्यादा इस्तेमाल करती है. इन दोनों टीवी में बिजली खपत के मामले में बैकलाइटिंग सिस्टम का मुख्य अंतर होता है. LCD (Liquid Crystal Display) टीवी में CCFL( (Cold Cathode Fluorescent Lamp) बैकलाइटिंग का इस्तेमाल होता है. यह पुरानी तकनीक है जिससे बिजली की खपत ज्यादा होती है , CCFL लाइटें पूरी स्क्रीन पर एक साथ जलती है चाहे स्क्रीन पर जो भी विजुअल दिख रहे हो. LED (Light Emitting Diode) लाइट- एमिटिंग जंक्शन रेक्टीफ़ायर या LED बैकलॉग का इस्तेमाल होता है जो LCD कि मुकाबले कम बिजली की खपत करता है. LED जरूरत के हिसाब से स्क्रीन के हिस्सों को रोशन करती है इसलिए LED टीवी में कम बिजली की खपत होती है. इसके साथ- साथ LED टीवी की स्क्रीन क्वालिटी भी LCD के मुकाबले काफ़ी बेहतर होती है.