Dolly Chaiwala अपने अनोखे चाय बनाने के लिए सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. डॉली चायवाले की बात करें, तो वो नागपुर में चाय बेचते हैं. उनके चाय बनाने का तरीका लोगों को काफी पसंद आता है. बिल गेट्स से मिलने के बाद वो लैम्बॉर्गिनी कार के साथ दिखाई दिए. किसी वीडियो में वो नोटों की गड्डी लहरा रहे थे. अब बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस के साथ भी नजर आए हैं. दूर-दूर से फूड व्लॉगर्स उनके वीडियो बनाने आते हैं. इसके अलावा डॉली अपने हेयरस्टाइल और कपड़े पहनने के तरीकों के चलते भी काफी मशहूर हैं. बता दें, हाल में ही दुनिया के बड़े रईसों में शुमार बिल गेट्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में डॉली उनके लिए चाय बनाते नजर आ रहे थे. Bill Gates से मिलने के बाद डॉली चायवाले की किस्मत ही बदल चुकी है. डॉली चायवाले के इंस्टाग्राम पर करीब 4.2M फॉलोवर्स है. वहीं, जानकारी के अनुसार, डॉली चायवाला Apple iPhone का इस्तेमाल करता है.