किस टेलीकॉम कंपनी के पास हैं सबसे ज्यादा यूजर्स! ये है नंबर 1
Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Freepik
भारत का टेलीकॉम सेक्टर दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है जहां करोड़ों लोग फास्ट इंटरनेट स्पीड और कॉलिंग सेवाओं के लिए अलग-अलग नेटवर्क पर निर्भर हैं.
Image Source: Freepik
भारत में Jio, Airtel, Vodafone Idea (Vi), BSNL और MTNL जैसी कुछ प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां हैं जो अलग-अलग दामों और सुविधाओं के साथ 4G और 5G सेवाएं यूजर्स को उपलब्ध कराती हैं.
Image Source: Freepik
यूजर बेस के हिसाब से Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जिसके बाद Airtel और Vodafone Idea का स्थान आता है.
Image Source: Freepik
जानकारी के मुताबिक, Jio के पास 465.14 मिलियन यूजर्स हैं जिनमें से 445.60 मिलियन एक्टिव हैं. यह 5G (VoNR), 4G (VoLTE, VoWiFi) जैसी सेवाएं यूजर्स को उपलब्ध कराती है.
Image Source: Freepik
वहीं, Airtel के पास 385.31 मिलियन यूजर्स हैं जिनमें 382.07 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. यह 5G, 4G (VoLTE, VoWiFi) और 2G सेवाएं देता है.
Image Source: Freepik
Vi के 207.26 मिलियन यूजर्स में से 176.51 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. यह 5G (17 सर्किल में), 4G (VoLTE, सीमित VoWiFi), 3G और 2G सेवाएं देता है.
Image Source: Freepik
BSNL के पास 91.95 मिलियन यूजर्स हैं जिनमें 55.70 मिलियन एक्टिव हैं. बीएसएनएल फिलहाल 4G, 3G और 2G सेवाएं ही यूजर्स को प्रदान कर रहा है.
Image Source: Freepik
MTNL के 1 मिलियन यूजर्स में से 0.46 मिलियन एक्टिव हैं. यह केवल 3G और 2G सेवाओं तक ही सीमित है.
Image Source: Freepik
BSNL ने हाल ही में कई किफायती प्लान लॉन्च किए हैं जिससे कई यूजर्स उसकी ओर आकर्षित हुए हैं.