Apple iPhone 16 सीरीज को कंपनी 9 सितंबर को लॉन्च करने वाली है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में पहला आईफोन किसने खरीदा था. आपको बता दें कि भारत में पहला आईफोन 3जी आया था. इस फोन को पूरे देश में Bharti Airtel और Vodafone ने लॉन्च किया था. बता दें कि भारत में पहला आईफोन 3G Swati नाम की एक स्टूडेंट ने गुरुग्राम में सहारा माल में खरीदा था. फोन को भारती एयरटेल सर्विसेस के प्रेसिडेंट संजय कूपर ने स्वाति को दिया था. स्वाति ने आईफोन 3G का 8GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदा था जिसकी उस समय कीमत 31 हजार रुपये थी. वहीं फोन के 16GB स्टोरेज वेरिएंट को रूद्र खुराना, जो एक स्टूडेंट था, ने खरीदा था जिसकी उस समय कीमत 36 हजार रुपये थी. फोन को पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर बेचा जा रहा था. आज का लेटेस्ट आईफोन पहले आईफोन के मुकाबले काफी बदल चुका है.