Apple iPhone को Steve Jobs ने जनवरी 2007 में California में लॉन्च किया था. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का पहला आईफोन किसने खरीदा था और इसकी कीमत कितनी थी. बता दें कि कल यानी 9 सितंबर 2024 को Apple iPhone 16 Series को लॉन्च करने वाली है. फर्स्ट जनरेशन आईफोन आज के आईफोन के मुकाबले काफी अलग था. पहली जनरेशन वाले आईफोन में 4.5 इंच का डिस्प्ले मिलता था. वहीं 2018 में कंपनी ने आईफोन एक्सएस मैक्स में 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया था. लेटेस्ट आईफोन 15 में करीब 6.7 इंच का स्क्रीन मिलता है. बता दें कि Greg Packer ने दुनिया का पहला आईफोन खरीदा था. वह पूर्व हाइवे मेंटेनेंस वर्कर थे. इन्होंने 29 जून को को Manhatton के पांचवें फ्लोर पर मौजूद Apple Store से इस फोन को खरीदा था. पहले आईफोन से लेकर आजतक करीब 2 बिलियन आईफोन बिक चुके हैं. पहले आईफोन की कीमत कंपनी ने 499 डॉलर रखी थी जो भारतीय रुपये में करीब 35 हजार रुपये होती है. यह कीमत इसके 4GB स्टोरेज वाले मॉडल की थी. वहीं इसके 8GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 599 डॉलर यानी 42 हजार रुपये रखी थी.