इंस्टाग्राम को किसने बनाया और ऐसा मजेदार ऐप बनाने का आइडिया किसके दिमाग में आया? यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब हर इंस्टा यूज़र्स जानना चाहते हैं. आइए हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं. इंस्टाग्राम बनाने का आइडिया सबसे पहले केविन सिस्ट्रोम और माइक क्राइगर के दिमाग में आया था. केविन सिस्ट्रोम और माइक क्राइगर दोनों ने मिलकर 2010 में इंस्टाग्राम की शुरुआत की थी. हालांकि, अब इंस्टाग्राम ऐप मेटा कंपनी के अंतर्गत आता है. मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग है. इस वजह से अब इंस्टाग्राम के मालिक मार्क जुकरबर्ग है. मार्क जुकरबर्ग की नेट वर्थ 180.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 1800 करोड़ यूएस डॉलर से भी ज्यादा है. 2010 में इंस्टाग्राम ऐप बनाने वाले 40 वर्षीय केविन सिस्ट्रोम (Kevin Systrom) की नेट वर्थ 2.8 बिलियन डॉलर यानी करीब 280 करोड़ यूएस डॉलर से ज्यादा है. 2010 में इंस्टाग्राम ऐप बनाने वाले माइक क्राइगर (Kevin Systrom) की नेट वर्थ 1.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 140 करोड़ यूएस डॉलर से ज्यादा है.