ब्रायन एक्टन और जेन कौम नाम के दो अमेरिकियों ने 2009 में व्हाट्सएप बनाने का आइडिया सोचा था. 2009 में एक दिन ये दोनों अपने दोस्तों को मैसेज भेजने के लिए एक सरल और सुरक्षित तरीका ढूंढ रहे थे. उस वक्त उनके दिमाग में व्हाट्सएप ऐप बनाने का आइडिया आया था. ब्रायन एक्टन का जन्म 1972 में मिशिगन, अमेरिका में हुआ था. जेन कौम का जन्म 1976 में कीव, यूक्रेन में हुआ था. ब्रायन और जेन की मुलाकात 1997 में याहू (Yahoo) में काम करते समय हुई थी. व्हाट्सएप की शुरुआत 2009 में हुई थी, जब ब्रायन और जेन ने अपनी कंपनी वॉट्सऐप इंक. की स्थापना की. व्हाट्सएप का पहला संस्करण 2009 में जारी किया गया था, जो केवल आईफोन के लिए उपलब्ध था. व्हाट्सएप की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी, और 2011 में यह एंड्रॉयड और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध हो गया. 2014 में फेसबुक ने व्हाट्सएप को 19 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था.