गर्मियों में क्यों स्लो हो जाती है आपके फोन की चार्जिंग?



अक्सर देखा जाता है कि गर्मियों में आपका फोन बहुत जल्दी गर्म हो जाता है



कभी-कभार तो ऐसा होता है कि आपके फोन की बैटरी में आग भी लग सकती है



फोन चार्ज करते वक्त भी फोन के अंदर काफी मूवमेंट देखने को मिलता है



इस दौरान फोन में जाने वाली बिजली से रसायनों का मूवमेंट तेजी से होता है



रैपिड चार्जिंग या टर्बो चार्जिंग में यह काम और तेजी से होता है



जब आप अपने फोन को चार्ज करने के लिए प्लग इन करते हैं तो ये गर्म हो जाता है



यह जितना गर्म होता है, उतनी ही बैटरी पावर का भी यूज करता है



गर्मी बढ़ने के बाद आपके फोन पर भी इस चीज का असर पड़ता है



यही वजह है कि इस मौसम में आपके फोन की बैटरी स्लो हो जाती है