Apple फोन के फीचर इसे बाकी स्मार्टफोन्स से अलग बनाते हैं इसकी कैमरा क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है iPhone के कैमरा के पास एक ब्लैक डॉट होती है क्या आप जानते हैं कि इस ब्लैक डॉट का क्या काम होता है? यह डॉट एक प्रकार का स्कैनर है इसे LiDAR स्कैनर कहते हैं जिसकी फुल फॉर्म Light Detection and Ranging है इसका इस्तेमाल 3D पिक्चर बनाने के लिए होता है इसके अंदर से इंफ्रारेड लाइट निकलती है फिर उस लाइट का इस्तेमाल 3D पिक्चर बनाने के लिए होता है.