कैसी दिखती है दुनिया की पहली AI केबिन क्रू?



दुनियाभर के अलग-अलग क्षेत्रों में एआई का जमकर इस्तेमाल हो रहा है



इसके साथ ही पहली बार दुनिया की एआई एयर होस्टेस को भी पेश किया गया है



कतर एयरलाइंस ने Sama 2.0 को Web Summit के दौरान दुनिया के सामने रखा



Sama 2.0 एक AI बेस्ड केबिन क्रू है, जिसे एक्स्ट्रा फीचर के तौर पर शामिल किया गया है



इसका मतलब यह है कि ये एयर होस्टेस किसी ह्यूमन केबिन क्रू को रिप्लेस नहीं करेगी



इस तरह Qatar Airways AI केबिन क्रू वाली दुनिया की पहली एयरलाइन बन चुकी है



कंपनी का कहना है कि यात्रा के दौरान पैसेंजर को एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है



Air Hostess Sama को फ्लाइट अटेंडेट में शामिल करने के लिए खास तरह की ट्रेनिंग दी गई है



इतना ही नहीं कंपनी लगातार इसे अपडेट कर रही है ताकि ये रियल टाइम जवाब दे सके