दुनिया का पहला मोबाइल कैसा था? दुनिया का पहला फोन साल 1984 में बनाया गया था इस फोन को Motorola कंपनी की ओर से लाया गया था फोन का वजन 2 किलो था, जिसे पॉकेट में लेकर चलना नामुमकिन था डिवाइस शुरुआत में केवल संयुक्त राज्य अमेरिका में उपलब्ध था बाद में इस फोन को अन्य देशों में भी लॉन्च किया गया था फोन को बनाने के 10 साल बाद इसे नॉर्मल लोगो के लिए मार्केट में लाया गया मोटोरोला के इस फोन का नाम Motorola DynaTAC 6000X था लॉन्च के समय फोन की कीमत काफी करीब 4,000 डॉलर थी मार्केट में इसे 37,500 रुपये में बिकने के लिए उपलब्ध कराया गया था