Youtube ने Shorts के लिए वीडियो लिमिट को 1 मिनट से बढ़ाकर 3 मिनट कर दिया है. यूज़र्स 15 अक्टूबर से 3 मिनट तक की लंबी शॉर्ट्स वीडियो बना पाएंगे. यह नई वीडियो टाइम लीमिट स्क्वायर या टॉलर अस्पेक्ट रेशियो वाले शॉर्ट्स पर लागू होगी. 15 अक्टूबर से पहले शूट किए गए वीडियो पर यह अपडेट लागू नहीं होगा. क्रिएटर्स अब अपनी रचनात्मकता को और विस्तार से दिखा पाएंगे. यूट्यूब शॉर्ट्स के फीड में अब कमेंट्स का प्रीव्यू ऑप्शन भी मिलेगा. रीमिक्स क्लिप्स बनाने के लिए अब शॉर्ट्स में नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. यूट्यूब ने शॉर्ट्स में कम शॉर्ट्स दिखाने के लिए एक नया टूल भी पेश किया है. यूट्यूब शॉर्ट्स अब इंस्टाग्राम रील्स से सीधी टक्कर लेने के लिए तैयार है. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के लिए अधिकतम टाइम लीमिट 90 सेकेंड यानी 1.5 मिनट की है.