कितने सब्सक्राइबर्स पर मिलता है यूट्यूब प्ले बटन? यूट्यूब प्ले बटन एक तरह का सम्मान होता है, जिसे यूट्यूब क्रिएटर अवार्ड भी कहते हैं यह प्ले बटन उन चैनल्स को दिया जाता है, जो कि यूट्यूब पर अच्छा काम कर रहे होते हैं इस प्ले बटन में सिल्वर प्ले बटन, गोल्ड प्ले बटन, डायमंड प्ले बटन प्रदान किया जाता है यूट्यूब प्ले बटन सब्सक्राइबर्स के हिसाब से दिया जाता है, जो कि एक सम्मान का प्रतीक है सिल्वर प्ले बटन उन सब्सक्राइबर्स को दिया जाता है, जिनके सब्सक्राइबर 1,00,000 होते हैं गोल्ड प्ले बटन दस लाख सब्सक्राइबर्स तक पहुंचने वाले चैनल्स को दिया जाता है इसके अलावा डायमंड प्ले बटन 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स तक पहुंचने वाले चैनल्स को मिलता है कस्टम प्ले बटन उन लोगों को दिया जाता है, जिनके सब्सक्राइबर्स 5 करोड़ से शुरू होते हैं यह पुरस्कार चैनल और क्रिएटर्स के लिए सम्मान और पहचान का प्रतीक होता है