सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी पापा बन गए हैं ध्रुव ने सोशल मीडिया के जरिए ये गुड न्यूज़ अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ शेयर की है जूल और ध्रूव तब मिले जब दोनों लगभग 19 साल के थे ध्रूव इस समय महज 29 साल के हैं दोनों ने लंबे समय तक डेट करने के बाद 24 नवंबर 2021 को शादी की थी ध्रुव राठी ने ऑस्ट्रिया के वियना में बेल्वेडियर पैलेस में जूली से शादी की थी जूली का जन्म जर्मनी में हुआ था. वे मेडिकल पेशे से हैं और खुद भी यूट्यूब चैनल चलाती हैं. यूट्यूबर ध्रुव राठी आए दिनों किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं ध्रूव राठी और जूली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक दूसरे के बारे में फैंस को अपडेट देते रहते हैं ध्रुव राठी यूट्यूब वीडियो के जरिए अलग-अलग मुद्दों पर बोलते नजर आते हैं.