यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के दो यूट्यूब चैनल हैक कर लिए गए हैं उनके पास 7 यूट्यूब चैनल हैं, जिनमें कुल फॉलोअर्स 12 मिलियन से अधिक हैं उनका एक फेमस BeerBiceps नाम से यूट्यूब पर चैनल था इसका नाम @Tesla.event.trump_2024 रखा दिया गया है रणवीर अल्लाहबादिया अपने चैनल्स पर फिटनेस, मोटिवेशन और पॉडकास्ट वीडियो शेयर करते हैं वे भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स में से एक हैं उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से स्कूलिंग की है. रणवीर ने दूरसंचार और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है साल 2018 में रणवीर अल्लाहबादिया ने 'द रणवीर शो' शुरू किया था, जिसमें अब तक कई बड़े सेलेब्स हिस्सा ले चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर अल्लाहबादिया की कुल नेटवर्थ 60 करोड़ रुपये से अधिक है बता दें कि रणवीर अल्लाहबादिया ने 22 साल की उम्र में ही यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया था.