टीवी एक्टर करणवीर वोहरा की पत्नी हैं टीजे सिद्धू टीजे सिद्धू दिसंबर 2020 में तीसरी बार मां बनी हैं उनकी पहले से ही दो जुड़वा बेटियां थीं तीनों बेटियों के नाम बेला, विएना और वेनेसा हैं टीजे सिद्धू हर मुद्दे पर अपनी बात मुखर होकर रखती हैं टीजे सिद्धू के पति करणवीर बोहरा टीवी के जाने माने कलाकारों में से एक हैं करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू ने 21 नवंबर 2006 को शादी रचाई थी टीजे अक्सर अपनी बेटियों और हसबैंड करणवीर के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं करणवीर से उनकी शादी को 14 साल पूरे हो गए हैं