पीले दांत के लिए आप घर पर ही देसी नुस्खा बना सकते हैं. ऐसे में आपके दांत पहले की तरह सफेद हो जाएंगे. अगर आपके दांत पीले हो गए हैं तो... नींबू, संतरे के छिलके दांतों पर रगड़ें. यह उपाय हफ्ते में दो दिन कर सकते हैं. नीम की दातुन पीले दांतो के लिए रामबाण है. आप ब्रश की जगह नीम की दातुन से दांत साफ करना शुरू कर दें. स्ट्रॉबेरी और नमक को एक साथ मिलाकर दांत साफ कर सकते हैं. अदरक,नमक को गुनगुने पानी में मिलाकर कुल्ला करें. इन टिप्स को फॉलो कर के आप अपने दांतों को चमकदार बना सकते हैं.