कंगना रनौत की मूवी तेजस 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है

इस मौके पर बॉलीवुड की क्वीन राम दर्शन करने अयोध्या पहुंचीं

कंगना ने मंदिर की कुछ खूबसूरत फोटोज भी शेयर कीं

कंगना इस फोटो में राम मंदिर का मिनी मॉडल लेती नजर आयीं

आओ मेरे राम बैग लेती हुए कंगना ने ये फोटोज़ शेयर कीं

कंगना मंदिर के कई अंडर कंस्ट्रक्शन जगहों में भी दर्शन करती दिखीं

ऑरेंज साड़ी पहन कंगना ने ये फोटो भी शेयर की

कैप्शन में उन्होंने बताया कि वे काफी लकी हैं कि उन्हें यहां के दर्शन करने को मिले

कंगना ने ये भी बतया कि उनकी फिल्म में राम जन्मभूमी की काफी अहम जगह है

कंगना की इन फोटोज पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं