Tv एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने सुर्ख लाल लहंगा-चोली पहन फैंस की नींदे उड़ा दी हैं

सिल्क लहंगे के साथ ग्रीन दुपट्टा लहराती Tv की नागिन बेहद खूबसूरत लग रही हैं

लेटेस्ट फोटोज में तेज्सवी के हुस्न की जितनी तारीफ की जाए कम है

एक्ट्रेस इस शाही लिबास में किसी राजकुमारी जैसे पोज दे रही हैं

इस एथनिक लुक में तेजस्वी के हुस्न को देख फैंस भी दंग रह जाएंगे

सीढ़ियो पर बैठी तेजस्वी ने अपने इस रॉयल लुक को जमकर फ्लॉन्ट किया

एक्ट्रेस के स्लिम फिगर पर ये ट्रेडिशनल आउटफिट खूब जंच रहा था

इस लुक को तेजस्वी ने चोकर जूलरी और हैवी मेकअप से कंप्लीट किया था

इस रेड साड़ी ब्राइडल लुक में भी तेजस्वी बला सी खूबसूरत लग रही थीं

लहंगा से लेकर सूट में भी तेजस्वी के ग्लैम लुक को देख फैंस मर-मिटते हैं