टेलीविज़न स्टार देबिना बनर्जी 18 अप्रैल को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं बर्थडे पर गुरमीत ने देबिना को स्पेशल सरप्राइज दिया गुरमीत और देबिना दोनों ने बर्थडे सेलेब्रेशन की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की गुरमीत ने अपनी लव ऑफ़ लाइफ को किस कर विश किया देबिना इस सरप्राइज से काफी खुश हुईं फोटो में टेबल पर कई केक रखे दिखे गुरमीत ने देबिना को प्यार से केक भी खिलाया देबिना खूब मजे से केक का स्वाद लेते दिखीं सरप्राइज पार्टी में उनके कई फ्रेंड्स भी शामिल हुए देबिना और गुरमीत एक दूजे संग काफी खुश नज़र आए