नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा टीवी के टॉप हिट स्टार हैं लेकिन बिग बॉस के घर में ये कपल अपना कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं ऐश्वर्या को शो में उनके खराब गेम के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है नील भट्ट भी बिग बॉस में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं अंकिता भी BB17 हाउस में दर्शकों को इंप्रेस करने असफल दिख रही हैं बिग बॉस के पहले सीजन में नजर आईं रुपाली गांगुली कुछ ही दिनों में बीबी हाउस से बाहर हो गईं थी जयभानुशाली भी बिग बॉस के घर में फ्लॉप ही साबित हुए थे BB11 में दिखाई दिए हितेन तेजवानी को दर्शकों ने पसंद नही किया था टीवी फेम इमली उर्फ सुंबुल तौकीर खान बिग बॉस 16 की सबसे मंहगी कंटेस्टेंट थीं सुंबुल ने भी दर्शकों को निराश ही किया था