श्वेता तिवारी की ये तस्वीरें देख नहीं लगा पाएंगे उम्र का अंदाजा श्वेता तिवारी की आगे दिखाई जाने वाली तस्वीरें देख आपके होश उड़ जाएंगे 4 अक्टूबर 1980 को श्वेता तिवारी का जन्म यूपी के प्रतापगढ़ में हुआ था श्वेता ने 1998 में राजा चौधरी से शादी की जिनसे 2007 में अलग हो गईं श्वेता ने 2013 में दूसरी शादी अभिनव कोहली से की जिनसे 2019 में अलग हुईं श्वेता तिवारी के दोनों पतियों से दो बच्चे पलक तिवारी और रेयांश तिवारी हैं अब श्वेता हैपिली सिंगल मदर बनकर बच्चों की परवरिश कर रही हैं श्वेता तिवारी कसौटी जिंदगी की से फेमस हुई थीं इसके बाद कई और सीरियल किए श्वेता बिग बॉस सीजन 4 की विनर भी थीं जिसके बाद कई और रिएलिटी शोज किए श्वेता तिवारी अब सीरियल के अलावा वेब सीरीज भी करती हैं श्वेता इस साल रिलीज होने वाली फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगी