बिग बॉस 18 के घर से बाहर होते ही सारा अरफीन खान ने कर दिए 5 बड़े खुलासे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: saraarfeenkhan

इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर हुईं सारा अरफीन खान

Image Source: saraarfeenkhan

सारा को घर की सबसे ज्यादा लड़ाकू कही जाने वाली कंटेस्टेंट का टैग मिला था

Image Source: saraarfeenkhan

सारा ने बताया कि करणवीर मेहरा बाहर कुछ और हैं और अंदर कुछ और

Image Source: Jiocinemaofficial

उहोंने बताया कि वो कशिश को वो सपोर्ट कर रही थी और कशिश के वजह से ही वो घर से बेघर हुई हैं

Image Source: Jiocinemaofficial

सारा ने इंटरव्यू में बताया कि अरफीन ने जाते हुए बताया था कि तुम अविनाश से बचकर रहना

Image Source: Jiocinemaofficial

लेकिन मुझे अविनाश से कोई खतरा नहीं था मुझे अगर किसी से खतरा है तो वो है विवियन डीसेना

Image Source: Jiocinemaofficial

लेकिन अविनाश ने रिश्ते बनाए और तोड़े वो पीठ पर खंजर भोंकता है

Image Source: Jiocinemaofficial

सारा ने सबसे ज्यादा किसी के बारे में बात की तो वो हैं करणवीर उन्होंने कहा कि करण बहुत ही दोगले इंसान हैं

Image Source: Colourstv

सारा ने रजत को शो का विनर बताया और कहा कि अगर कोई ट्रॉफी का हकदार है तो वो है रजत दलाल

Image Source: Colourstv