बिग बॉस 18 के घर से बाहर होते ही सारा अरफीन खान ने कर दिए 5 बड़े खुलासे इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर हुईं सारा अरफीन खान सारा को घर की सबसे ज्यादा लड़ाकू कही जाने वाली कंटेस्टेंट का टैग मिला था सारा ने बताया कि करणवीर मेहरा बाहर कुछ और हैं और अंदर कुछ और उहोंने बताया कि वो कशिश को वो सपोर्ट कर रही थी और कशिश के वजह से ही वो घर से बेघर हुई हैं सारा ने इंटरव्यू में बताया कि अरफीन ने जाते हुए बताया था कि तुम अविनाश से बचकर रहना लेकिन मुझे अविनाश से कोई खतरा नहीं था मुझे अगर किसी से खतरा है तो वो है विवियन डीसेना लेकिन अविनाश ने रिश्ते बनाए और तोड़े वो पीठ पर खंजर भोंकता है सारा ने सबसे ज्यादा किसी के बारे में बात की तो वो हैं करणवीर उन्होंने कहा कि करण बहुत ही दोगले इंसान हैं सारा ने रजत को शो का विनर बताया और कहा कि अगर कोई ट्रॉफी का हकदार है तो वो है रजत दलाल